गुवाहाटी, 17 जून । भारत-चीन के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद पूर्वोत्तर से लगने वाली अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई है।
सूत्रों ने बताया है कि जब से लद्दाख में चीन ने आक्रामकता दिखाना शुरू किया तो देश के अन्य सीमावर्ती इलाकों की तरह अरुणाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई। सूत्रों ने बताया है कि गलवान घाटी में 15/16 मई की रात को हुई घटना के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है। हालांकि, सेना की ओर से इसको लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है। सीमा पर तनाव को देखते हुए भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है। (हि.स.) फोटो स्रोत गूगल