कुंदन भराली
नगांव , 02 फरवरी (संवाद 365)। नगांव जिला जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के कर्मचारी द्वारा मंगलवार को नगांव स्थित जन स्वास्थ तकनीकी विभाग के कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य भर में 226 लोग जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग में काम कर रहे हैं। जिनको कई वर्षों से वेतन नहीं मिल रहा है। बावजूद वे लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बिना वेतन के लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाने में राज्य भर में 226 कर्मचारी लगे हुए हैं। लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल पाने की वजह से अपने साथ ही अपने परिवारों का भरण पोषण करने में काफी मुश्किल हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नौकरी नियमित किए जाने समेत अन्य कई मांगों को लेकर बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखायी जा रही। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले समय में शुद्ध पानी योजना लोगों तक नहीं पहुंचेगी। ज्यादातर योजनाओं में हम ताला लगा देंगे।