जोराबाट, संवाद 365, 06 अप्रैल : भारत सरकार की नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) व कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत उपासना ट्रस्ट के सहयोग से जोराबाट स्थित एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस (AICS) जोराबाट सेंटर मुफ्त ब्यूटीशियन व कंप्यूटर का कोर्स का शुभारंभ आज से किया गया। जिसका शुभारंभ भक्त गौतम ने फीता काटकर किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जोराबाट पुलिस आउट पोस्ट के प्रभारी पार्थ प्रतिम गोगोई के अलावा गोकर्ण मिश्रा,उत्तम शर्मा व एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस जोराबाट सेंटर मैनेजिंग डायरेक्टर तुलसी प्रसाद शर्मा मौजूद रहे।जोराबाट पुलिस आउट पोस्ट के प्रभारी पार्थ प्रतिम गोगोई ने कहा कि इस तरह के कोर्स से बेरोजगार युवक युवतियों को काफी फायदा मिलेगा। जहां लोगों को पैसा खर्च करके इस तरह का कोर्स करना पड़ता है आज भारत सरकार द्वारा मुफ्त में कराया जा रहा है ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को इस तरह का कोर्स करना चाहिए वही इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस जोराबाट सेंटर मैनेजिंग डायरेक्टर तुलसी प्रसाद शर्मा ने कहा कि हमारे यहां इन दोनों कोर्स को मुफ्त में पहली बार कराया जा रहा है जिसमें दोनों कोर्स के लिए एक सौ एक सौ छात्र-छात्राएं के लिए सीट उपलब्ध है।