जोरहाट , 01 दिसम्बर (संवाद 365)। अनिमेष हत्याकांड का मुख्य आरोपित नीरज दास उर्फ कोला लोरा बुधवार की सुबह नाटकीय ढंग से सड़क दुर्घटना में मारा गया। ज्ञात हो कि जोरहाट जिला शहर में शनिवार को दिन दहाड़े भीड़ ने पीट-पीटकर अनिमेश की हत्या कर दिया था। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा था।

पुलिस ने बताया कि अनिमेष हत्याकांड का मुख्य आरोपित नीरज दास पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या मामले की पूछताछ के दौरान ड्रग्स की एक बड़ी खेप की जानकारी दी। आरोपित के बयान के आधार पर ड्रग्स की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम नीरज दास को लेकर जा रही थी। इसी दौरान जोरहाट के मोरियानी सड़क के खरियाचुक इलाके में वह पुलिस की चलती कार से छलांग लगा कर भागने लगा।

इसी दौरान पुलिस टीम को एस्कॉर्ट कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। जिसकी चपेट में आने से नीरज दास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएमसीएच) में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दुर्घटना में 3 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज जेएमसीएच में चल रहा है।

दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। ज्ञात हो कि अनिमेष हत्याकांड के बाद ऑल असम छात्र संस्था (आसू) के अलावा विभिन्न दल और संगठन हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए सभी आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी।

वहीं असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने अनिमेष हत्याकांड मामले में को फर्स्ट ग्रेड अदालत में मामले को चलाए जाने की बात कही थी। इस हत्याकांड मामले में पुलिस मृत मुख्य आरोपित समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच सड़क दुर्घटना में मुख्य आरोपित को मारे जाने की घटना को लेकर पुलिस की कहानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय दल और संगठनों ने खुशी जतायी है।