गुवाहाटी, 13 मई (संवाद 365)। असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने बुधवार की शाम ट्वीट कर बताया कि राज्य में 15 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है। राज्य में भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।

राज्य में 15 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बुधवार को कोरोना पॉजटिव पाए गए मरीजों की शिनाख्त सुनिल राय, प्रभाव आनंद, लेखारू निषाद, संजीव कुमार, शिवपूजन निषाद, सुमित कुमार, अजय कुमार, शंकर शाह, सुबोध कुमार, मुकेश सिंह, गनि केवट, विदेश्वरी ठाकुर, प्रवीण कुमार राय, कृष्ण गुप्ता व विश्वनाथ साहा के रूप में की गई है। सभी का इलाज पानबाजार स्थित महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल (एमएमसीएच) में चल रहा है। सभी व्यक्ति फैंसी बाजार के आलू प्याज की दुकान के कर्मचारी मंगलू के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमित हुए हैं। मंगलू के संक्रमित होने के पीछे संभवतः दूसरे राज्यों से आए आलू-प्याज के ट्रक से होने की संभावना जताई गई है। माना जा रहा है कि संक्रमित कुल 16 लोगों का संपर्क अन्य कई लोगों से पिछले कुछ दिनों में हुआ होगा। उनकी शिनाख्त कर उनकी भी जांच नितांत आवश्यक हो गई है। कारण आलू प्याज की थोक दुकान पर खरीददारी करने के लिए न जाने कितने लोग आए होंगे। इससे संक्रमण के फैलने के खतरा काफी बढ़ गया है।

उन्होंने बताया है कि सभी मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला के रहने वाले हैं। ये सभी पिछले दिनों एक दुकान का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसी मरीज के संपर्क में आने पर सभी 15 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 79 हो गई है, जिसमें से 39 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 37 कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दो लोगों की मौत हो चुकी है।