कामरूप, 13 मई (संवाद 365)। कामरूप जिले के बोको के केंदुगुरी में हुई एक सड़क दुर्घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से पांच की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को टीआर 01सी 1257 तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद बस एएस 25ईआर 2835 ई रिक्शा को जाकर ठोकर मारा। इस दौरान बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए। जिनमें पांच की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। घटना के समय बस त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से धुबड़ी की ओर जा रही थी। लॉक डाउन के दौरान बस 14 यात्रियों को लेकर धुबड़ी जा रही थी। बस में सवार लोगों ने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर नशे में धुत था। जिस वजह से दुर्घटना हुई है। घटना के संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।