गुवाहाटी, 28 अप्रैल (संवाद 365)। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि असम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। नया मामला असम के बंगाईगांव जिले के सालमारा से आया है। नमूना संग्रह कर जांच के बाद एक और 16 साल की लड़की के शरीर में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जो तबलीगी जमात में शामिल लोगों के संपर्क में आई थी। ज्ञात हो कि राज्य में अब तक कुल 36 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिनमें एक की मौत हो गई और 27 को अब तक अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। 8 मरीजों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।