नगांव, 28 अप्रैल (संवाद 365)। नगांव जिले के सामागुड़ी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ कर 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में मंगलवार को भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अली हुसैन नामक व्यक्ति धुबड़ी जिले से पैदल चलकर सामागुड़ी स्थित अपने घर सोमवार की रात पहुंचा था। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची सामगुड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम और आशा कर्मी के सहयोग से 108 एंबुलेंस के जरिए अली हुसैन को 14 दिनों के लिए मोराबाड़ी अस्पताल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि कोविड-19 के कई मरीजों के पाए जाने के बाद धुबड़ी जिला को असम स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड जोन में रखा गया है। वहीं, अब तक राज्य में कुल 36 कोविड-19 के मरीज पाए गए हैं। जिसमें एक की मौत हो गई है। 27 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 8 लोगों का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है।