गुवाहाटी, 14 जून । असम में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3900 हो गई है। हालांकि, स्वस्थ्य होने की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में कुल 1805 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शनिवार देर रात ट्वीट कर कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 207 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 1805 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कुल 2084 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 08 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 03 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। इसी अवधि के दौरान 221 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3900 हो गई है। (हि.स.)