पश्चिम कार्बी आंग्लांग , 14 जून। जंगली हाथी और इंसान के बीच संघर्ष की घटनाएं राज्य में आए दिन देखने को मिलती हैं। भोजन की तलाश में जंगली हाथी रिहायशी इलाके में घुसकर जमकर उपद्रव मचाते हैं। इस कड़ी में पश्चिम कार्बी आंग्लांग जिला के खेरनी के जैक्रंग बस्ती निवासी जयसिंह क्रो और काट ककबी नामक दो ग्रामीणों के घरों को जंगली हाथियों के झुंड ने बीती रात क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

स्थानीय लोगों ने बताया है कि भोजन की तलाश में गांव में पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड घर को नुकसान पहुंचाने के अलावा घर में रखे चावल समेत अन्य अनाज खा गए। गांव के लोगों का कहना है कि जंगली हाथी आए दिन गांव में घुस कर उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहे हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को डर के साये में अपना जीवन गुजार रहे हैं। (हि.स.)