गुवाहाटी, 15 नवम्बर (संवाद 365)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर राजस्व चक्र अंतर्गत खेत्री में आवासीय इलाके में स्थापित दो उद्योग से स्थानीय लोगों ने परेशानी होने का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत्री स्थित आवासीय इलाके में क्लासिक एग्रो फीड नामक एक उद्योग स्थापित किया गया है। इस कंपनी से निकलने वाला धुंआ, बदबू और कचरे की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उद्योग में आने वाले ट्रक सर्विस रोड में जहां-तहां खड़ा रहते हैं। जिसकी वजह से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती हैं।

वहीं इलाके में अन्य एक प्लास्टिक पाइप का भी उद्योग स्थापित किया गया है। उद्योग से दुर्गंध और कचरे से इलाके का परिवेश पूरी तरह खराब होने का आरोप लगाया गया है। दोनों उद्योगों द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद आज तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दोनों उद्योगों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसको लेकर लोग काफी नाराज हैं।