गुवाहाटी, 28 अप्रैल (संवाद 365)। प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ के कमांडेंट रणधीर सिंह गिल की देखरेख में एनडीआरएफ रेस्कुएर्स ने माछखोवा बस स्टैंड, पलटन बाजार बस स्टैंड एवं आईएसबीटी, गुवाहाटी में 650 से अधिक जरूरतमंद यात्रियों को भोजन के पैकेट, बिस्किट के पैकेट और मास्क वितरित किए । एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की। इसी के साथ एनडीआरएफ के बचाव दल ने कटामुरा एवं निजसुन्दरी, चंगसारी, कामरूप (रूरल) असम में 400 गरीब लोगों को भोजन वितरित किया। यह खाना अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं अमृत भोग भंडारा, गुवाहाटी के सहयोग से प्रदान किया गया ।
एनडीआरएफ रेस्कुएर्स ने उचित व्यक्तिगत बचाव उपकरण पहनकर हाई प्रेशर पंप से बस स्टैंडों पर 76 बसों को सेनिटाइज किया। इसी क्रम में एनडीआरएफ के रेस्कुएर्स द्वारा इंटरनेशनल एयर कार्गो टर्मिनल, लोकप्रिय गोपीनाथ बारदलै अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट गुवाहाटी में कोरोनारोधी सोल्यूशन का छिडकाव किया | इस विशेष सोल्यूशन की सामग्री प्रथम वाहिनी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया । खाना वितरण एवं कोरोनारोधी सोल्यूशन के छिड़काव के दौरान उचित सामाजिक दूरी का पालन भी किया गया। देश का मानवीय बल होने के नाते एन.एनडीआरएफ किसी भी आपदा के दौरान लोगों की पीड़ा को कम करने का प्रयास करती है।