गुवाहाटी, 28 अप्रैल (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान विभिन्न दलित संगठन जरूरतमंद लोगों को हर रोज खाने पीने की सामान मुहैया करा रही है। इसी बीच मंगलवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की जागीरोड शाखा की ओर से गुवाहाटी के बामनीमैदाम सुईपर कॉलोनी में लगभग 250 लोगों को खाना खिलाया गया ।इस दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जागीरोड शाखा की सभानेत्री (सभापति) सुधा तिबरीवाल, संपादित कविता अग्रवाल और सदस्य सुमन अग्रवाल मौजूद रही। सभानेत्री सुधा टिबरेवाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों कि हमारी संस्था हर समय मदद करती है। आज हम लोगों ने 250 लोगों को दोपहर का खाना खिलाया है । आने वाले दिनों में भी हमारे संगठन की ओर से जरूरतमंद लोगों की मदद पहुंचाई जाएगी। वहीं इस संबंध में सचिव कविता अग्रवाल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी लोगों को आगे बढ़कर आना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।