नगांव (असम), 29 अप्रैल (संवाद 365)। असम के पूर्व मुख्यमंत्री और असम गण परिषद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार महंत ने मंगलवार को नगांव स्थित अपने घर में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर कहा कि कांग्रेस पार्टी मेरे खिलाफ झूठी अफवाह फैला रही है कि लॉक डाउन के दौरान मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को मदद नहीं पहुंचाया। आपदा की इस घड़ी में सरकार के साथ सिर्फ असम गण परिषद ही साथ दे रही है। बाकी कोई भी पार्टी राज्य सरकार को इस समय साथ नहीं दे रही है । वहीं, प्रफुल्ल कुमार महंत ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में 90 क्विंटल चावल, 15 क्विंटल दाल, 500 लीटर सरसों का तेल और 10 क्विंटल नमक अभी तक वितरण कर चुका हूं। मेरे द्वारा की गई वितरण से 50 हजार जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंची है। वहीं उन्होंने कहा कि ईद से पहले जरूरतमंद मुसलमान लोगों को भी वे अपनी ओर से मदद पहुंचा चुके हैं।