गुवाहाटी, 23 अप्रैल (संवाद 365)। कोरोना मरीजों की सेवा करने वाले 43 डॉक्टरों व नर्सों में से चार डॉक्टरों और नर्सों को सोमवार की रात होटल से घर जाने की अनुमति दी गई। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे 43 डॉक्टरों व नर्सों को होटल ताज विवांता में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। 14 दिन समाप्त होने के बाद आज चार डॉक्टरों और नर्सों को को घर जाने की अनुमति दी गई है । वहीं, 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखे गए चार वार्ड बॉय और चार सफाई कर्मी को भी होटल कंटोर से घर जाने की अनुमति दी गई है। सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की स्वास्थ्य परीक्षा कराए जाने के बाद असम के स्वास्थ्य मंत्री ने फूलम गामोछा व उपहार देकर कोविड-19 के मरीजों की सेवा करने वाले इन डॉक्टर व नर्सों को सम्मानित किया। डॉ शर्मा ने कहा कि डॉक्टर और नर्सों वार्ड बॉय और सफाई कर्मी ने जो सेवा अपनी ओर से दी उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। ज्ञात हो कि सोमवार को भी 14 दिनों की क्वॉरेंटाइन के बाद डॉक्टर नर्स सफाई कर्मी और वार्ड बॉय को अस्पताल से घर जाने की अनुमति दी गई थी।