धेमाजी, 25 अप्रैल (संवाद 365)। धेमाजी कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान धेमाजी में डॉक्टर एवं एएनएम ने नाव पर ही एक महिला का प्रसव कराने में सफल रहे। शनिवार को नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा जारी की गई प्रेस नोट में बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान सिल्कोती बोरो का प्रसव चिकित्सक डॉ मधुस्मिता हजारिका और एएनएम महिमा बोड़ो ने साहस दिखाते हुए एक स्वस्थ बच्चे का जन्म नाव पर ही करवाने में सफल रहे। डॉक्टरों के पास इतना समय नहीं था कि महिला को अस्पताल तक ले जाया जाए प्रसव में सभी हाइजीनिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आवश्यक सावधानी बरती गई थी और दस्ताने पहने गए थे । डॉक्टर के प्रयास के बाद ठीक 26 मिनट बाद, 12.26 बजे, 3 किलो वजन के एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ। एनएचएम ने डॉक्टर और एएनएम द्वारा स्वस्थ बच्चे का प्रसव कराए जाने की प्रशंसा की है।