धुबड़ी, 25 अप्रैल (संवाद 365)। राज्य की दुकानें खोली जाएगी या नहीं इस पर 27 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा। ये बातें असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को धुबड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। लॉक डाउन के दौरान 27 अप्रैल से पहले लोग अपनी दुकानें को न खोलें । डॉक्टर शर्मा ने कहा कि दुकान खोले जाने के संदर्भ में 27 अप्रैल की शाम राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि धुबड़ी जिले के टाउन, चापर, बिलासिपाड़ा में कोविड-19 के रेंडम टेस्ट की व्यवस्था की गई है। कोकराझार जिले में भी रेंडम टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी । अब तक धुबरी जिले के पांच लोगों का नमूना जांच के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। बख्शीरहॉट और श्रीरामपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। कोटा से आ रहे असम के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षा रविवार को श्रीरामपुर में कराया जाएगा। अगर किसी भी विद्यार्थी के शरीर में कोरोनावायरस का लक्षण पाया गया तो उसे श्रीरामपुर में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।