गुवाहाटी, 13 मई (संवाद 365)।असम विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के नेता देवव्रत सैकिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा की गई कई घोषणा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज की जो घोषणा जनहित में नहीं है। मोदी ने आत्मनिर्भर होने का जो आह्वान किया है यह समर्थन योग्य है। लेकिन, हमें कुछ समय और इंतजार करना होगा। जो मजदूर लॉक डाउन के दौरान पलायन कर अपने-अपने राज्य में आए हैं, उन्हें पुनः फैक्ट्रियों, कारखानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है । मजदूर फिर अपने काम पर लौटे उनके बीच आत्मविश्वास पैदा करना होगा। उद्योग जगत कैसे चलेगा यह एक बड़ी चिंता का विषय है। कल, कारखाना, उद्योग धंधे पुणः चालू होगें तभी देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मेक इन इंडिया के स्लोगन के तहत काम हुआ, लेकिन जिस तरह स्लोगन था उस तरह काम देखने को नहीं मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई 20 लाख करोड़ की आर्थिक मदद की घोषणा ग्रहण योग्य है, लेकिन यह कितना कारगर साबित होगा इसको सरकार किस तरह आम जनता तक पहुंचाएगी यह देखने वाली बात होगी । वर्तमान समय में जन धन योजना योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का पैसा आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। गैर सरकारी संस्थाओं के सर्वे के अनुसार भारत के 80 करोड जरूरतमंद लोगों में से सिर्फ 25 करोड़ लोगों को ही सरकारी सुविधाएं मिली है। जो काफी चिंता का विषय है। वर्तमान समय में सरकारी योजना आम जनता तक नहीं पहुंच रहा है उस स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नई योजना से आम जनता को कितना लाभ होगा यह आने वाला समय ही पता चल पाएगा ।