नगांव 13 मई (संवाद 365)। खबरें तो हर समय आया करती है, लेकिन कोई कोई खबर ऐसी होती है जो लोगों के दिलों को छू जाती है । ऐसी ही एक खबर राज्य के नगांव जिले से आई है। जहां तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने बीमार पिता के लिए दवाई की व्यवस्था मास्क बेचकर कर रही है।

जिला के पानीगांव की कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली किरण सिंह अपने बीमार पिता के लिए दवाई का इंतजाम मास्क बेचकर कर रही है। लॉकडाउन के दौरान किरण की मां अपने रिश्तेदार के घर में जाकर फंसी हुई है। पिता रंजीत सिंह बीमार हैं। गरीब परिवार के पास लॉकडाउन के दौरान पैसा नहीं होने की वजह से छात्रा मास्क बेचकर अपने पिता के लिए दवा के अलावा घर में भोजन की व्य़वस्था कर रही है। छात्रा द्वारा इस तरह से अपने पिता की देखभाल किए जाने के कार्य की चर्चा पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।