धुबड़ी ,संवाद 365 ,10 अप्रैल : धुबड़ी जिला के मेला घाट में दो नावों के बीच हुई टक्कर में एक महिला सहित एक बच्चे  की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नाव दुर्घटना में सात लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही एक बच्ची अभी भी लापता बताया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार धुबड़ी जिले के मेला घाट से मंगलवार की रात को एक विवाह समारोह में बारातियों को लेकर जा रही नाव एक अन्य नाव से टकरा गई। जिसके चलते दोनों नावों पर सवार यात्री पानी में गिर गए। कुछ लोग तैरकर किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहे। जबकि एक महिला व एक बच्चा समेत दो की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं सात लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। हालांकि उनकी हालत गंभरी देख उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक शिशु हादसे के बाद से लापता बताया गया है। हादसे के समय दोनों नावों पर नावों पर कुल 45 यात्री सवार थे। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। हालांकि अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान में काफी परेशानी आई। सूत्रों ने बताया है कि बुधवार की सुबह पुनः तलाशी अभियान आरंभ किया गया है। एसडीआरएफ की एक टीम गदाधर नदी के मेला घाट इलाके में धुबड़ी बीसी मेमोरियल स्कूल की छात्रा जाहेदा खातून (8) की तलाश कर रही है।