अजीज अली

नलबाड़ी, 24 दिसम्बर (संवाद 365)। राज्य में नया पशु संरक्षण कानून बनने के बावजूद पशु तस्करी का कारोबार जारी है। नलबाड़ी जिला के घोघरापार पुलिस ने बीती रात तलाशी के दौरान रंगाफाली से गायों को लेकर जा रही एक मैजिक वैन (एएस-25डीसी-8582) को जब्त किया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि वैन से नौ गायों को बरामद किया गया है। जिस समय पुलिस ने वाहन को जब्त किया पशु तस्कर रंगाफाली से नलबाड़ी के मुकालमुआ की ओर जा रहे थे।

पशुओं की तस्करी मामले में पुलिस ने ताइज़ उद्दीन अली और अमसेर अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत 631/21 नंबर की मामला दर्ज कर कर गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।