गुवाहाटी, 18 अप्रैल, संवाद 365 : साधारण प्रशासन विभाग और और सचिवालय प्रशासन विभाग के आयुक्त एम अंगामुथु ने शनिवार को एक निर्देश जारी कर असम के ग्वालपाड़ा, धुबड़ी, गोलाघाट, मोरिगांव और नलबाड़ी जिलों को छोड़कर असम सचिवालय और सभी जिला उपायुक्तों को 33% कर्मचारी के साथ 21 अप्रैल से सरकारी कामकाज शुरू करने का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि 3 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा किए जाने के बाद राज्य सरकार ने कम कर्मचारियों के साथ असम सचिवालय सहित कुछ जिलों को छोड़ कर सभी जिलों के कार्यालयों को खोलने का आदेश दिया है। असम के पांच जिले कोरोना जैसे महामारी की वजह से रेड जोन में रखे गये हैं, जिसकी वजह से इन पांच जिलों में 21 अप्रैल से जिला उपायुक्त कार्यालय नहीं खोले जाएंगे।