गुवाहाटी, 18 अप्रैल संवाद से 365: गुवाहाटी सहित भारत के विभिन्न शहरों में पिछले कई वर्षों से कैंसर रोगियों
मदद करते आ रही संजीवनी-लाइफ बियांड कैंसर नामक गैर सरकारी संगठन लॉकडाउन के दौरान कैंसर रोगियों में आत्मविश्वास पैदा कर उनको शारीरिक व भावनात्क मजबूती प्रदान  करने के इरादे से ऑनलाइन सुझाव कैंसर से जूझ रहे मरीजों को दी जा रही है। संजीवनी-लाइफ बियोंड कैंसर संस्था की संस्थापिका रूबी अहलूवालिया से हुई टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैंसर से जूझ रहे मरीजों को जूम एप के जरिए डाक्टर सही सलाह हमारे संगठन की ओर से मुफ्त में दे रहे है । हेल्पलाइन 8691000800/ 8691000801 पर कॉल कर अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं । भारत के हर हिस्से में रह रहे कैंसर मरीजों के लिए यह सेवा शुरू की गई है। स्वयंसेवकों के पास प्रतिदिन 750-800 कैंसर रोगी कॉल कर रहे हैं। हमारी संस्था की ओर से ऑनलाइन समूह कल्याण कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। जहां, रोगियों को सही पोषण, मनोवैज्ञानिक सहायता, योग और अन्य थेरेपी के माध्यम से अपने स्वयं के कैंसर को समझने में और रोगी की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने मे मदद करता है। हमारी संस्था द्वारा शुरू की गई यह सेवा लॉक डाउन के दौरान उन मरीजों के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रहा है जो कैंसर मरीज लॉक डाउन के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।