मेघालय, संवाद 365, 27 फरवरी: पहाड़ी राज्य मेघालय में कुल 60 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पे मंगलबार सुबह से मतदान सुरु हो गया है। मतदान शांतिपूर्ण हो इसको नजर में रखते हुवे मेघालय पुलिस के अलावा कुल 106 कंपनियां केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। इस बार।मेघालय में कुल 359 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें सबसे पहली बार 32 महिला चुनावी मैदान में उतरी है। कुल 14 पार्टियां सहित निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। 60 सीटों वाली विधानसभा पर जानाथन एन सांगमा की मौत के बाद 59 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल 102 पोलिंग स्टेशन पर मतदान आज सुबह से ही चल रहा है। जिसमें नॉर्थ खासी हिल्स 66 रि-भोई जिला में 22 और वेस्ट खासी हिल्स में 14 पोलिंग सेंटर बनाई गई है। इस बार कुल 1844000 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पहली बार 89000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे मतदान शांतिपुर चल रहा है।