गुवाहाटी 14 अप्रैल संवाद 365 :  यूनाइटेड सिख व रासा रेस्टोरेंट मिलकर पिछले 5 दिनों से लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच दोपहर का खाना बांट रही है । यूनाइटेड सिख के असम के प्रभारी सोनू सिंह छाबरा ने कहा कि पुलिस द्वारा हमें पांच दिनों की अनुमति मिली थी। जिसके बाद हम शुक्रवार को पहले रोज गुवाहाटी के रिहाबाड़ी, ब्रह्मपुत्र नद के किनारे व शुक्रेश्वर मंदिर के किनारे लगभग 500 जरूरतमंद लोगों को दोपहर का खाना व पीने के लिए पानी का बोतल दिया। पिछले 5 दिनों से हमने गुवाहाटी के मालीगांव रेलवे स्टेशन, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन, नूनमाटी सहित अन्य इलाकों में हर रोज लगभग 500 जरूरतमंद लोगों के बीच खाना का खाना के अलावा बिस्कुट, पीने का पानी एवं अन्य जरूरत का सामान बांटा। लॉक डाउन के दौरान आने वाले दिनों में भी अगर जिला प्रशासन हमें अनुमति देगा तो हम जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन फिर से मुहैया कराएंगे। रासा रेस्टोरेंट के मालिक सुशील खंडेलिया ने कहा कि यूनाइटेड सिख की मदद से हमारे रेस्टोरेंट में आने वाले 5 दिनों में जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाया गया। हर लोगों को यह ख्याल रखना चाहिए कि उनके अड़ोस पड़ोस में कोई भूखा न सोए।