बोकाखात, संवाद 365, 30 मार्च: ऊपरी असम के बोकाखात के लक्ष्जान चाय बगीचा में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरा में एक तेंदुआ बृहस्पतिवार रात पिंजरा बंद हो गया। वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से बोकाखात लक्ष्जान चाय बगीच इलाके में एक तेंदुआ द्वारा आतंक मचाए जाने के बाद चाय बगीचे में वन विभाग ने एक पिंजरा लगाया गया था। जिस पिंजरे में तेंदुआ को बंद कर लिया गया। जिसके बाद आज चाय बगीचा के लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की टीम तेंदुआ को घटनास्थल से लेकर पुनः जंगल में छोड़ने की कोशिश कर रही है।