कोकराझार, संवाद 365, 30 मार्च: निचले असम के कोकराझार जिले ने आक्रासु के सैकड़ों कार्यकर्ता द्वारा रेल रोके जाने से रेल यातायात आज सुबह 5:00 बजे से ही पूरी तरह ठप है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलग कामतापुर राज्य के गठन की मांग, कोच राजवंशी जन जनजाति का दर्जा देने की मांग के अलावा अन्य कई मांगों को लेकर सुबह 5:00 बजे से लेकर 12 घंटा रेल पथ को आक्रासु कार्यकर्ताओं द्वारा कोकराझार में अवरोध के दौरान सरकार विरोधी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। रेल पथ अवरोध किए जाने के वजह से चार रेल गाड़ी की आवाजाही रद्द कर दी गई है। रद्द की गई रेल गाड़ी धुबरी कामाख्या पैसेंजर रेलगाड़ी , बंगाईगांव न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर, डिमो पैसेंजर और न्यू जलपाईगुड़ी लामडिंग इंटरसिटी शामिल है। रेल पथ रोके की जाने की वजह से रेल यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।