गुवाहाटी, 15 अक्टूबर (संवाद 365)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका तेरह माइल के तामुलीकुची में होटल का व्यापार कर अपनी जीविका चलाने वाले अर्जुन साहनी ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की शादी करवाने के लिए मध्यस्थकार और लड़के के परिजनों द्वारा तिलक के नाम पर पैसे ऐंठ लिया।
अर्जुन सहनी ने बताया कि बिहार के वैशाली जिला निवासी विवाह का मध्यस्थकार राज कपूर राय ने शादी कराने के नाम पर 50 हजार रुपए लिया था। उसने मेरी बेटी की शादी वैशाली के सीतामढ़ी के शीतल साहनी के बेटे से करवाने की बात कही थी।
अर्जुन ने बताया है कि शादी से पहले मध्यस्थकार राज कपूर राय ने मुझे फोन कहा कि लड़के की नौकरी लगने वाली है आप 50 हजार रुपए दे दीजिए। जिसके बाद मैंने 50 हजार रुपये लड़के के परिजन के बैंक अकाउंट में जमा करवा दिया। जब इस बारे में मैंने लड़के से बातचीत किया तो लड़के ने साफ इंकार कर दिया। उसने कहा कि आपने जो पैसा दिया है वह पैसा मेरे चाचा ने लिया है। जिसके बाद मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।
मैंने मध्यस्तकार से कहा कि मैं अपनी बेटी की शादी नहीं करूंगा। मुझे पैसे चाहिए। दबाव बनाने पर मुझे सिर्फ 20 हजार रुपए लौटाया गया। यह घटना वर्ष 2016 की है। अभी भी मुझे 30 हजार रुपए मिलना है। मध्यस्तकार ने लड़के के परिजनों से 15 हजार रुपये ले रखा है। अर्जुन ने बताया कि मध्यस्तकार से 15 और लड़के के परिजनों से 15 कुल 30 हजार रुपए मिलना बाकी है।
अर्जुन ने बताया है कि राज कपूर राय का ट्रक (बीआर-01जीसी-1987) तामुलीकुची पहुंचा तो उसे मैंने रोक लिया है। साथ ही राय को उसके ड्राइवर के जरिए यह बताने को कहा है कि जब तक मुझे मेरा पैसा नहीं मिलेगा मैं ट्रक के कागजात को नहीं दूंगा। इस घटना के संबंध में ट्रक चालक करनेस सिंह ने कहा कि इस घटना की जानकारी मुझे नहीं है। मुझे अर्जुन साहनी ने रोका और ट्रक के कागज ले लिया है। मैं फिलहाल तामुलीकुची के पेट्रोल पंप में अपने ट्रक के साथ रुका हूं। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर से पुलिस को सूचित नहीं किया गया है।